X-mas पर फ्लोरिडा में छिपकलियों की बारिश का खतरा!

अमेरिका के इस शहर में हो सकती है छिपकलियों की बरसात
संभलकर निकलें घर से, सरकार की चेतावनी जारी

वॉशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा में क्रिसमस पर छिपकली ‘इगुआना’ की बारिश हो सकती है। फ्लोरिडा प्रशासन ने घरों से बाहर संभलकर निकलने की चेतावनी जारी की है।

क्रिसमस पर तापमान काफी ज्यादा ही कम रहने के कारण अलग तरह का खतरा है। कम तापमान में ‘इगुआना’ फ्रीज होकर पेड़ों से गिरने लगती है। इसके बावजूद वह किसी को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
मियामी की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, क्रिसमस के दिन और सप्ताहांत में सनशाइन स्टेट फ्लोरिडा में ‘इगुआना’ (Iguanas) छिपकली के लिए खतरनाक स्थिति हो सकती है, क्योंकि तापमान के माइनस 30-40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। ज्यादा ठंड बर्दाश्त न कर पाने के चलते ‘इगुआना’ पेड़ों से गिरने लगती हैं। यह नजारा छिपकली की बारिश जैसा दिखाई देता है।

मरी हुईं प्रतीत हो सकती हैं ‘इगुआना’

प्रशासन ने चेतावनी जारी कर कहा है कि ‘इगुआना’ मरी हुईं प्रतीत हो सकती हैं, लेकिन जमने के बाद भी वो जीवित रहती हैं और नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसका आकार भी परेशानी की वजह बन सकता है। एक वयस्क नर छिपकली की लम्बाई 5 फीट तक और वजन 20 पाउंड तक हो सकता है।

—–

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: