बिजनौर: कांग्रेस नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में मेरठ रेफर

लखनऊ (धारा न्यूज़)। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता, अधिवक्ता व नगर पालिका परिषद के सभासद विनोद तोमर को गोली मार दी। तोमर को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, विनोद तोमर पुत्र स्वर्गीय दलेर सिंह सोमवार रात्रि 9 बजे स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। जब वह पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के पास कालरा गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे, तो पीछे से बुलेट पर आए दो अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। गोली विनोद तोमर की कमर में लगी और वो वहीं गिर पड़े। किसी तरह वह खुद उठकर अपने घर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर राजेश कुमार सोलंकी ने घटना के संबंध में जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस मुकदमा लिखा गया है।
यूपी कांग्रेस का ट्वीट-
इस बीच यूपी कांग्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, “बिजनौर में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (सभासद) विनोद तोमर जी को घर के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है। विनोद जी गंभीर हालत में मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उत्तर प्रदेश में अपराधियों में कानून व्यवस्था का डर खत्म हो चुका है।”
पुलिस का री-ट्वीट-
वहीं इसके जवाब में बिजनौर पुलिस ने भी एक ट्वीट कर लिखा, “प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली शहर पर धारा 307 भादवि का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सोमवार रात का है, जब तोमर पर बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी।