CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड Exams का बिगुल बजा
4 मई से शुरू होंगे Exams- 15 जुलाई तक आएंगे नतीजे, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की घोषणा
नई दिल्ली (धारा न्यूज): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान हो गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि परीक्षाएं 4 मई से प्रारंभ होंगी, जिन्हें 10 जून तक पूरा कर लिया जाएगा, नतीजे 15 जुलाई तक आएंगे।
10वीं व 12वीं का प्रैक्टिकल एक मार्च से शुरू होगा। सीबीएसई की ओर से जल्द ही डेट शीट जारी की जाएगी। निशंक ने कहा- हमने अपने बच्चों का साल खराब नहीं होने दिया। सुरक्षा, सजगता के साथ हमने परीक्षा कराई और उनका साल खराब होने से बचाया है। छात्रों ने भी जिस मनोबल से काम किया, यह अद्भुत उदाहरण है। हमारे देश में 33 करोड़ छात्र-छात्राएं हैं। यह अमेरिका की कुल आबादी से भी ज्यादा है। डिजिटल लर्निंग पर उन्होंने कहा- कोविड-19 के संकट के दौरान भी हमारे छात्रों और हर किसी ने चुनौतियों का सामना किया। अध्यापकों ने योद्धा बनकर काम किया। डिजिटल पढ़ाई हुई। छात्र-छात्राओं ने खुद को तैयार किया। कुछ छात्र-छात्राएं हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं था, लेकिन हमने टेलीविजन और रेडियो के माध्यम से ऐसे छात्रों के लिए काम किया।
आम तौर पर सीबीएसई बोर्ड में प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत जनवरी में हो जाती है और लिखित परीक्षाएं फरवरी के आस-पास होती हैं। इस साल कोरोना के कारण पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं मई में और प्रैक्टिकल मार्च में हो रहे हैं। इससे पहले डॉ़ निशंक ने ट्वीट करके कहा,” मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे।”
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद देशभर के सभी स्कूल मार्च में बंद कर दिए थे। अक्तूबर में कुछ राज्यों ने आंशिक तौर पर स्कूलों को दोबारा खोलने की शुरुआत की थी। हालांकि, कुछ राज्यों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने यहां अभी तक स्कूलों को बंद ही रखा है।
——