‘अनअदर राउंड’ के इंडियन प्रीमियर के साथ होगा 51वें iffi का शुभारंभ

51वें इफ्फी महोत्सव का शुभारंभ डेनमार्क के थॉमस विन्टरबर्ग की फ़िल्म ‘अनअदर राउंड’ के इंडियन प्रीमियर से

नई दिल्ली (धारा न्यूज़): 51वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव – इफ्फी का शुभारंभ 16 जनवरी, 2021 को थॉमस विन्टरबर्ग की फिल्म ‘अनअदर राउंड’ के इंडियन प्रीमियर के साथ होगा। इस फिल्म में, कानफेस्ट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीते मैड्स मिकेलसन ने अभिनय किया है और इफ्फी में ऐसी बहुत सारी फिल्मी सितारों की फिल्में दिखाई जाएंगी। ये फिल्म ऑस्कर में डेनमार्क की आधिकारिक प्रविष्टि भी है।

‘मेहरुनिसा’ का वर्ल्ड प्रीमियर:
महोत्सव में ‘मेहरुनिसा’ का वर्ल्ड प्रीमियर भी किया जाएगा। संदीप कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस महोत्सव के मध्य में दिखाई जाएगी। दमदार अभिनेत्री फारुख जफर की भूमिका वाली ये फिल्म एक महिला के ताउम्र के सपने की कहानी कहती है।

‘वाइफ ऑफ अ स्पाई’ के इंडिया प्रीमियर के साथ महोत्सव का समापन:
24 जनवरी, 2021 को कीयोशी कुरोसावा की हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म ‘वाइफ ऑफ अ स्पाई’ के इंडिया प्रीमियर के साथ इस महोत्सव का समापन होगा। इस जापानी फिल्म को वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए सिल्वर लायन पुरस्कार मिला था।

16 से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में आयोजन: 51वें इफ्फी का आयोजन 16 से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में किया जा रहा है। ये संस्करण पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है और इसमें ऑनलाइन और वैयक्तिक दोनों तरह के अनुभव शामिल होंगे। ये महोत्सव बहुत सारी मशहूर फिल्मों से भरपूर होगा, यहां दुनियाभर की कुल 224 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 21 गैर-फीचर फिल्में और भारतीय पैनोरमा फिल्म सेक्शन के अंतर्गत 26 फीचर फिल्में भी शामिल हैं।

Ministry of Information & Broadcasting के अनुसार इस महोत्सव के लिए मीडिया पंजीकरण हाल ही में शुरू किया गया है और ये 10 जनवरी, 2021 तक उपलब्ध है। आवेदकों का 1 जनवरी 2021 तक 21 साल से ऊपर की आयु का होना जरूरी है और उन्हें इफ्फी जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों को कवर करने का कम से कम 3 साल का पेशेवर अनुभव होना चाहिए।

***

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s