
भारत बॉयोटेक, सीरम की वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग की सिफारिश
कैडिला को क्लिनिकल परीक्षण प्रोटोकॉल के चरण-3 करने की अनुमति
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने मैसर्स सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और मैसर्स भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया साथ ही साथ मैसर्स कैडिला हैल्थकेयर लिमिटेड के चरण– 3 परीक्षणों से संबंधित अनुरोध के संदर्भ में सिफारिश की

नई दिल्ली (धारा न्यूज़): केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 01 और 02 जनवरी, 2021 को बैठक की। इस दौरान भारत के औषधि महानियंत्रक को विचार करने और अंतिम निर्णय देने के लिए सिफारिशें की गईं। Ministry of Health and Family Welfare के अनुसार इनमें मैसर्स सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे को विविध विनियामक शर्तों के साथ आपातकालीन हालात में वैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति प्रदान करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा मैसर्स भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड, हैदराबाद को क्लिनिकल परीक्षण मोड में, जनहित में बहुत सावधानी के साथ, विशेषकर म्युटेंट स्ट्रेन्स द्वारा संक्रमण के संदर्भ में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए अनुमति प्रदान करने की सिफारिश के साथ ही मैसर्स कैडिला हैल्थकेयर लिमिटेड, अहमदाबाद को क्लिनिकल परीक्षण प्रोटोकॉल के चरण-3 करने की अनुमति प्रदान करना शामिल हैं।
****
