
रोहिंग्या व टेरर फंडिंग का लिंक: JE समेत चार पकड़े, UP व महाराष्ट्र में ATS की रेड
लखनऊ (धारा न्यूज): टेरर फंडिंग और रोहिंग्या कनेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस ने गोरखपुर, खलीलाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में छापेमारी शुरू की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘यह छापेमारी अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को लेकर की गई है। फाइनेंस एंगल से केस इनवेस्टिगेट किया जा रहा है। फिलहाल छापेमारी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। यूपी एटीएस राजधानी लखनऊ में इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।’ सूत्रों के अनुसार एटीएस ने संत कबीर नगर के खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात एक JE को उसके तीन अन्य साथियों सहित हिरासत में लिया है। वहीं महाराष्ट्र में भी यूपी एटीएस की एक टीम महाराष्ट्र एटीएस की मदद से छापामारी कर रही है। वहां भी कई संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की खबर है।