
मुरादाबाद। ग्राम नसीपुर के प्राचीन शिव मंदिर में नए शिवलिंग को परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा करके हवन यज के साथ पूरे विधि विधान से स्थापित किया गया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इससे पहले लोकसभा के पूर्व युवा सांसद प्रत्याशी व सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रिंन्स शर्मा ने ग्राम नसीपुर के युवा साथियों के साथ गांव के प्राचीन शिव मंदिर से पुराने शिवलिंग को हरिद्वार जाकर गंगा जी में विसर्जित किया। वहां नए शिवलिंग को पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान उपरांत लेकर आये और गांव में पद यात्रा द्वारा परिक्रमा की। पद यात्रा में सभी गांव वाले सम्मिलित हुए। इस कार्य में सहयोगी साथी जितेंद्र सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, गेंदा प्रजापति, बाबू सैनी, राजीव शर्मा, पप्पू सैनी, राजपाल सैनी, मंजीत सैनी, संजय सैनी, रिंकू सैनी इत्यादि सैनी समाज के लोग व अन्य लोग सम्मिलित रहे।