नैनीताल के एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का कोरोना से निधन

हल्द्वानी। मैक्स अस्पताल दिल्ली में एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का मंगलवार की शाम निधन हो गया। 29 दिसंबर को नैनीताल में ड्यूटी के दौरान बुखार आने पर उन्होंने अगले दिन कोरोना का टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया था। दो दिन भर्ती रहने के बावजूद हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें चार जनवरी को दिल्ली के मैक्स अस्पताल लाया गया। वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। मंगलवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उनके डिस्चार्ज होते ही राजीव को भी कोरोना हो गया।

उधर एसपी की हालत गंभीर होने की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी इंदू नैनवाल और मां नंदी देवी की हालत खराब हो गई। ईसाईनगर प्रथम के वीरान जंगल में लामाचौड़ स्थित आवास पर शाम के समय दोनों को संभालने के लिए महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, उपनिरीक्षक सुमन लखचौरा को तैनात किया गया। एसपी राजीव मोहन के पिता सुरेंद्र कुमार उनकी पार्थिव देह को लेने के लिए दिल्ली गए हुए थे। मुखानी पुलिस की टीम एसपी के आवास पर देर रात तक मौजूद रही। एसपी (ट्रैफिक) राजीव मोहन का पहली पत्नी से तलाक हो गया था। पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। दूसरी शादी डेढ़ साल पहले इंदू नैनवाल से हुई थी।

अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत जेठुआ (मासी) के पुराना डांग निवासी राजीव मोहन (40 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह 2009 बैच के पीपीएस अधिकारी थे। दो जनवरी 2019 को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर उनकी प्रोन्नति हुई थी। इसके पहले सीओ पद पर पिथौरागढ़ में 2009 से 2013, ऊधमसिंह नगर में नवंबर 2013 से मार्च 2017 तक तैनात थे। सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम में मार्च 2017 से जून 17 तक तैनात रहे। नैनीताल जिले में जून 2017 से एक जनवरी 2019 तक रहे। एसएसपी ने उन्हें कोरोना महामारी का नोडल आफिसर भी नियुक्त किया था। वह पिछले छह माह से तबादले के लिए प्रयासरत थे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: