भूमाफिया के सामने लाचार चांदपुर पालिका प्रशासन
योगी बाबा के राज में हो रहा जमीन पर कब्जा! भूमाफिया के सामने लाचार चांदपुर पालिका प्रशासन
UP में एंटी भू माफिया पोर्टल का शुभारम्भ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पिछले साल के अंतिम माह में किया था। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के किसान और नागरिक अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लखनऊ। जिला बिजनौर की नगर पालिका परिषद चांदपुर क्षेत्र में कर्मचारियों, अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर खुलेआम कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। सभासदों व जागरुक नागरिकों की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होना साबित करता है कि भूमाफिया के हौसले बेहद बुलंद हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। बड़े से बड़े दिग्गजों के अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं, या जब्त करने की कार्रवाई हो रही है। इसके बावजूद मंडल मुरादाबाद के अंतर्गत जिला बिजनौर की तहसील चांदपुर में भूमाफिया सक्रिय हैं। जानकारी के अनुसार मुहल्ला काजीजागदान में नगर के गन्दे पानी की निकासी के लिए मुख्य नाला निकला हुआ है। इसकी पटरी पर भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। सभासद परवेज व अशरफ के अलावा कई जागरूक नागरिकों ने सरकारी जमीन पर कब्जा और निर्माण होते देखा तो रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने इस बात की शिकायत नगर पालिका की आराजी की देखरेख कर रहे कर्मचारी व अवर अभियंता उमेश बाबू को मोबाइल फोन पर सूचना देकर शिकायत की। आरोप है कि इसके बावजूद किसी ने भी न तो मौके पर आने की जहमत उठाई और न ही काम रुका। यह रवैया इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि पालिका परिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से ही भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं।
शिकायतकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी/एसडीएम से संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। सभासद अशरफ ने बताया कि शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मंडलायुक्त मुरादाबाद, नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई है। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पूर्व भी इस स्थान पर एक अवैध निर्माण कार्य हुआ था। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया था।