
लखनऊ। तहसील मलिहाबाद में व्याप्त अनियमिताएं, हीलाहवाली व सुचारू रूप से कार्य ना होने के कारण मलिहाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक अति आवश्यक बैठक महामंत्री राम सिंह यादव एडवोकेट के संचालन में आहुत की। बैठक में तमाम अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। इससे स्पष्ट रूप से यह सामने आया कि तहसील मलिहाबाद में कोई भी कर्मचारी अपने कार्यो एवं अपने दायित्वों के प्रति जिम्मेदार नहीं है। इस भीषण शीतलहर के चलते तहसील प्रांगण में कहीं भी अलाव के इंतजामात प्रशासन द्वारा नहीं किये गए हैं।
तहसील परिसर में दूर दराज से तमाम लोग अपने कार्य के लिए आते जाते रहते हैं, लेकिन मलिहाबाद के प्रांगण में भीषण ठंडक के बचाव हेतु कोई अलाव का कोई इंतजाम ना होने से आम जनमानस व अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
महामंत्री राम सिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि तहसील मलिहाबाद में कोई भी काम क्रमवार तरीके से नहीं हो रहा है। एक फरियादी ने आरोप लगाया कि धन उगाही के पश्चात भी लेखपाल व अन्य कर्मचारी महीनों तक दौडाते रहते हैं, अधिकारी भी अनसुना कर देते है। आलम यह है कि नायब तहसीलदार माल व न्यायिक तहसीलदार के न्यायालय के खुलने का कोई निश्चित समय नहीं है। उक्त तमाम कमियों के निराकरण हेतु एसोसिएशन ने प्रशाशन को दो दिन की मोहलत दी। तत्पश्चात आगे की रणनीति तय की जाएगी। मलिहाबाद बार एसोसियेशन ने तत्काल लकड़ी मंगाकर तहसील परिसर में जगह जगह अलाव भी जलवाए।