किसानों के लिये कल्याणकारी हैं कृषि कानून: रामनिवास यादव

लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक रामनिवास यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया नया कृषि कानून पूरी तरीके से किसान भाइयों के लिये कल्याणकारी व उनकी आय बढ़ाने वाला है।

विधानसभा मलिहाबाद के ब्लॉक माल की ग्राम सभा पिपरी में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक रामनिवास यादव ने कहा कि इस बिल से किसानों की आर्थिक स्थिति निश्चित रूप से और सुदृढ़ होगी, जिससे किसान भाई अपनी फसल का उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन विपक्ष के लोग खासकर कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस व बुझी लालटेन वाले जैसी पार्टियों के लोग लगातार किसानों को मार्ग से भटकाने का काम कर रहे हैं। इन नेताओं की गंदी राजनीति का शिकार हुए देश के करोड़ों भोले-भाले किसान अपना उचित कृषि लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं। आलम यह है की सुप्रीम कोर्ट को स्वयं हस्तक्षेप करना पड़ा है। लगातार वार्ता हो रही है। किसान इस बिल के लाभ को समझ सके इसलिये केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि हम इस कृषि कानून को डेढ़ साल तक लागू नहीं करेंगे। सरकार को भी पता है तब तक लोग स्वयं इस बिल के फायदों के बारे में निश्चित रूप से जान जाएंगे, लेकिन फिर भी ये नकली किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

भारतीय कृषक विकास मंच ने भी जताई आस्था- इस अवसर पर भारतीय कृषक विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतिभान सिंह ने अपने सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं संग अपने संगठन की ओर से कृषि बिल का समर्थन कर राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन में अपनी आस्था जताई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता द्वारा नकारे हुए नकली नेता पिछले काफी समय सें धरने पर एकजुटता के साथ एक ही बैनर तले बैठे हैं, उसी तरह हमें भी एक मंच पर आकर, साथ मिलकर समाज को जागृत करना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश प्रताप सिंह, मूलचंद यादव, भैया लाल यादव, सर्वेश यदुवंश, पार्षद लवकुश यादव, विमल यादव, संजय रावत, राजन मिश्रा आदि सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s