*उत्तर प्रदेश का देश की आजादी, गौरवशाली ऐतिहासिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक धरोहर, राजनैतिक आदि में विशेष स्थान एवं योगदान,जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय स्थानीय इन्दिरा बाल भवन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के तीन दिवसीय आयोजन के अन्तिम दिन की अध्यक्षता करते हुए किए अपने विचार व्यक्त*
🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
*BIJNOR-26 January, 2021*
जिलाधिकारी रामकांत पाण्डे ने सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं प्रशासन उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाये रखने में हर सम्भव प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का देश की आजादी, गौरवशाली ऐतिहासिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक धरोहर, राजनैतिक आदि में विशेष स्थान एवं योगदान रहा है और जिसका महत्व आज भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य के रूप में स्थापित होने के बाद निरन्तर रूप से विकास और उन्नति की ओर अग्रसर देश के अग्रिणी प्रदेशों में शामिल हुआ है।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज 12ः00 बजे स्थानीय इन्दिरा बाल भवन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के तीन दिवसीय आयोजन के अन्तिम दिन की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से मा0विधायक नहटौर श्री ओमकुमार द्वारा दिप प्रज्जवलित कर किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा0 हिरेन्द्र, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। तदोपरांत श्री ओम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबधित जानकारी, उत्पादनों एवं उपकरणों पर आधारित स्टालों का निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश जिस तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, वह प्रदेश के उज्जल और भव्य भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी और निष्ठापूर्वक निर्वहन कर प्रदेश को विकास की चरम सीमा पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करें, ताकि हमारा प्रदेश विकास सहित सभी क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों में प्रथम स्थान पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह कार्य असंभव नहीं है, प्रदेश में हर प्रकार के साधन एवं संसाधन उपलब्ध हैं, बस आवश्यकता है समर्पित होकर एवं निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को अदा करने की।
मा0 विधायक नहटौर श्री ओम कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, महिलाओं, छात्र एवं छात्राओं तथा सभी जन सामान्य को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 24 जनवरी से उत्तर प्रदेश के राज्य के रूप में गठन की 70वीं वर्षगाठ मनायी जा रही है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नागरिकों में जागरूकता पैदा होगी साथ ही अपने प्रदेश के इतिहास का ज्ञान भी प्राप्त होगा तथा यह आयोजन प्रदेश के आर्थिक एंव सांस्कृतिक विकास में सहायक सिद्व होगा। उन्होने कहा कि हमारे देश की महिलाएं वर्तमान समय में प्रत्येक स्तर से देश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए अपने सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी वृद्वि कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य असंभव नहीं है, प्रदेश में हर प्रकार के साधन एवं संसाधन उपलब्ध हैं, बस आवश्यकता है समर्पित होकर एवं निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को अदा करने की।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और मा0 विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच के सम्मुख अति भव्य और आकर्षक रूप से जिला समन्वय फरहीन खान द्वारा बनाई जाने वाली बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित रंगोली को मा0 विधायक एवं अधिकारियों द्वारा सराहते हुए उसकी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के0एम0 सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, बाल विकास एवं महिला कल्याण, पंचायत राज, विधुत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के दौरान सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस से संबंधित स्थानीय जादूगर एन0ए0पाशा द्वारा अपनी जादू कला से प्रदेश की उन्नति एवं विकास और एतिहासिक महत्व पर आधारति संदेश का प्रभावी रूप से प्रदर्शन किया गया तथा सूचना निदेशालय से विकास योजनाओं से संबधित निःशुल्क साहित्य का वितरण भी किया गया।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला विकास अधिकारी, परिेयोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।