लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक राम निवास यादव ने उन्नाव जिले के सोहरमउ ग्राम में किसानों के कार्यक्रम में शामिल होते हुए कृषि बिल का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी क़ीमत पर बिल वापस नहीं होना चाहिए। ये किसानों के हित में है। देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ़र्ज़ी किसानों एवं देश के दलाल किसान नेताओं द्वारा देश को शर्मसार किया गया, अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की आवश्कता है।

अपनी टैक्टर रैली की विफलता को छुपाने एवं पैसे लेकर दिल्ली में दंगा कराने के लिये तलवार, भाला जैसे औजारों, हथियारों को लेकर लाल किले पर उत्पात मचाया और देश को शर्मसार किया, वो माफ़ी लायक़ नहीं है। इन नकली किसानों ने राष्ट्रीय झंडे को लाल किले से उतारकर फेंक दिया और वहां पर खालिस्तानी झण्डा फहराया। इससे देश शर्मसार हुआ, देश विदेश में साख को चोट पहुंची।


उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे लोगों पर NSA लगाया जाए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रा रावत, महामन्त्री वीरेन्द्र रावत, मो. आरिफ, शिवकुमार रावत सहित हज़ारों लोग शामिल रहे।
