
रोम में खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात, भारतीय दूतावास में तोड़फोड़, भारत ने जताई दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद
नई दिल्ली। किसानों की आड़ में भारत विरोधी एजेंडा चला रहे खालिस्तानी समर्थकों ने 26 जनवरी को देश की राजधानी में ही नहीं, इटली के रोम में भी भारतीय दूतावास में जमकर उत्पात मचाया। भारत के दूतावास की इमारत में खालिस्तान समर्थकों तोड़फोड़ की, भारत विरोधी नारे लगाए और झंडे लहराए। इसे भारत ने इटली की सरकार के सामने चिंता व्यक्त की है।

सूत्रों ने बताया कि भारत की ओर से कहा गया है कि वहां राजनयिकों की सुरक्षा का जिम्मा इटली का है। उम्मीद है कि तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होंगी। गौरतलब है कि भारत में किसान आंदोलन के नाम पर खालिस्तानी अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं।

केवल भारत में ही नहीं, खालिस्तानी अमेरिका में भी एक्टिव हैं। वॉशिंगटन डीसी में कृषि कानून के विरोध की आड़ में उन्होंने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और खालिस्तानी झंडे लहराए। दूसरी ओर खालिस्तानी समर्थकों ने किसान आंदोलन के नाम पर रोम में भारतीय दूतावास पर भी प्रदर्शन किया। समर्थकों ने दूतावास की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के स्लोगन लिखे। दूतावास पर खालिस्तानी झंडा भी लहराया और तोड़फोड़ की। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब विदेश में भारतीय दूतावासों के बाहर खालिस्तानी समर्थक जमा हुए हों। इसके पहले भी कई बार इस तरह के प्रदर्शन वो कर चुके हैं।