राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दल

बजट सत्रः राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दल
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में विपक्षी दल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे। इस बारे में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “हम 16 राजनीतिक दलों से बयान जारी कर रहे हैं कि हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं जो कल संसद में दिया जाएगा। इसके पीछे प्रमुख कारण है कि कृषि बिलों को विपक्ष के बिना सदन में जबरन पारित किया गया।”
बता दें कि संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है।

बहिष्कार करने वाले दलों में कांग्रेस, एनसीपी, जेकेएनसी, डीएमके, एआईटीसी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआईएमएल, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी, MDMK, केरल कॉंग्रेस और AIUDF शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, ”हम लोग तीन कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी और हमारे लोकसभा के सांसद भगवंत मान और राज्य सभा के हम तीन सांसद 29 जनवरी को  राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।”

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: