
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन समेत 10 सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने बीती रात इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश डाली लेकिन एक भी सपा नेता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली निकाले जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक व झड़पें हुई थी। इसको लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, जिला प्रवक्ता अहमद खिजर खान, पप्पू अखलाक, जावेद राइन, डॉ. रमेश तोमर, मदन लाल सैनी, सिकंदर कस्सार और सभासद वसीम समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 200-250 ज्ञात-अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति के रैली निकालने, कोविड-19 महामारी उल्लंघन और धारा 144 का उल्लंघन किए जाने के आरोप में मुकदमा दायर किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद बीती रात पुलिस ने कई सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के घर पर ताबड़तोड़ दबिश डाली लेकिन कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। बताया जाता है कि पुलिस ने मोहल्ला चाहशीरी B-16 निवासी सपा के जिला प्रवक्ता अहमद खिजर, मोहल्ला चाहशीरी B-24 निवासी पप्पू अखलाक और हाजी जावेद राइन के घर पर दबिश दी लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। नहटौर विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर कस्सार के थाना हल्दौर क्षेत्र स्थित घर पर भी पुलिस ने दबिश दी। वहां से भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी नेताओं में जबरदस्तत रोष व्याप्त है।