जलीलपुर मार्ग स्थित माहू गेट के सामने घने कोहरे के चलते ट्रक व बाइक की हुई भिड़ंत। दिल्ली से आए बड़े भाई की मौत, लेने पहुंच छोटा भाई घायल।
बिजनौर/चान्दपुर। जलीलपुर मार्ग स्थित माहू गेट के सामने घने कोहरे के चलते रात में हुई ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम माहू निवासी मुस्तकीम का पुत्र आसिफ दिल्ली में काम करता था। बुधवार को वह दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहा था। रात्रि में चांदपुर पहुंचने के कारण कोई सवारी न मिलने पर उसने अपने भाई को फोन कर चांदपुर बुलाया। छोटा भाई आरिफ रात में ही बाइक से आसिफ को लेने चांदपुर से लेने पहुंच गया। रात्रि लगभग ढ़ाई बजे दोनों भाई बाइक पर सवार होकर गांव जाने के लिए निकले। जलीलपुर मार्ग स्थित माहू गेट के सामने दूसरी ओर से आ रहा गन्ने से लदा ट्रक घने कोहरे के चलते दिखाई नहीं दिया। इस कारण दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत होने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। चालक ट्रक को छोड़कर मोके से फरार हो गया। छोटे भाई आरिफ ने फोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी। रात में ही दोनों को इलाज के लिए सीएचसी स्याऊ ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरिफ को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आसिफ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रक को कब्जे में ले लिया है।