
दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास IED ब्लास्ट। कई कारों के शीशे टूटे। धमाके के समय चल रही थी बीटिंग द रिट्रीट। पूरा इलाका छावनी में तब्दील।
नई दिल्ली। इजरायली दूतावास के पास अब्दुल कलाम मार्ग पर एक कोठी में शुक्रवार की शाम विस्फोट हुआ। सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक विवेचना से पता चला है कि एक कार चालक ने पैकेट में रखकर बम को फेंका था। कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिस समय दूतावास के पास धमाका हुआ उस समय बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी।

पुलिस का कहना है कि कम तीव्रता के विस्फोट के चलते कुछ कारों के शीशे टूट गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के बारे में किए गए फोन कॉल में इजराइल का जिक्र नहीं था। धमाका दूतावास के पास ही 6 नंबर बंगले में हुआ। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई। दिल्ली पुलिस का मानना है ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है। पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है। धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।

हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कहा है कि दिल्ली में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया है। जिस समय दूतावास के पास धमाका हुआ उस समय बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी। इस आयोजन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास और कोई बम नहीं मिला है।
इससे पहले 13 फरवरी 2012 को भी दिल्ली में इजराइली दूतावास की कार पर बम हमला किया गया था। उस हमले में इजरायली राजनयिक ताल येहोशुआ और चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे। मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।