
आधार संख्या इनवैलिड अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटा बेस में फीड न होने वाले किसानों के सम्मान निधि की आगामी किश्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा रोक, सभी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विकास खण्ड स्तर पर पीएम किसान समाधान दिवस का होगा आयोजन-जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय
बिजनौर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत आधार आॅथेन्टिकेशन अनिवार्य हो जाने के कारण भारी संख्या में ऐसे किसानों, जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटा बेस में नाम नहीं फीड हुआ है, उनकी किसान सम्मान निधि की आगामी किश्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा रोक दिया गया है। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विकास खण्ड स्तर पर 01फरवरी, 2021 से 03फरवरी, 2021 तक प्रात 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक पीएम “किसान समाधान दिवस” का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किश्त प्राप्त हो गयी है किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण होने के कारण अथवा अन्य कारणों से अगली किश्तें प्राप्त नहीं हो पा रही हैं, तो ऐसे किसानों का विवरण यथा उनका पता, सम्पर्क नं0 आदि सम्बन्धित न्याय पंचायत प्रभारी द्वारा उल्लिखित अवधि में सम्बन्धित बैक से प्राप्त करते हुए उनका शत प्रतिशत सत्यापन कराते हुए उनका डाटा संशोधित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी होंगे और अपनी तहसील के समस्त विकास खण्डों में इस कार्यक्रम का आयोजन अपने सुपरविजन में ससमय आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। समाधान दिवस में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा और इस दौरान कोविड-19 की रोकथाम हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जायेगा।