
इस्रायली दूतावास के बाहर धमाके की जांच में शामिल होगी मोसाद
दिल्ली। लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर इस्रायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम बम विस्फोट की जांच विश्व की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी मोसाद भी करेगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और खुफिया एजेंसियां मामले की जांच मे जुटी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार भारतीय एजेंसियों के साथ इस्रायली जांच एजेंसी मोसाद भी जांच में सहयोग कर रहा है। इस्रायली अधिकारियों ने हमले के पीछे आतंकी हमले का अंदेशा जताया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।