महापंचायत में कृषि कानून के खिलाफ लामबंद रहने का आह्वान


बिजनौर। जिला मुख्यालय के आईटीआई में भारतीय किसान यूनियन की सम्मान बचाओ महापंचायत में भारी भीड़ उमड़ी। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पौत्र गौरव टिकैत व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी ने किसानों से एकजुट रहने और कृषि कानून के खिलाफ लामबंद रहने का आह्वान किया।

सोमवार को नगर के आईटीआई मैदान में भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान नेताओं ने किसान विरोधी कृषि कानून के प्रति लामबंद होकर एकजुट रहने और सरकार से बिल्कुल ना डरने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के युवा पुत्र गौरव टिकैत ने किसानों से सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराने को कहा। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ गद्दारी करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। किसानों से एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को काले कानून हर हाल में वापस लेने होंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र चौधरी जयंत सिंह ने अपने भाषण में मोदी और योगी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि सरकारें किसानों को बहरूपिया बनकर ठग रही हैं। किसान जाग चुका है और अब वक्त आ गया है कि इन सरकारों को जड़ से उखाड़ कर फेंका जाए। उन्होंने चौधरी राकेश टिकैत के आंसुओं का जिक्र करते हुए कहा कि आंसू सैलाब बन गये हैं, जो अब रुकने वाले नहीं है या तो सरकार कृषि कानून वापस लेगी या फिर सरकार के नुमाइंदे गद्दी छोड़ कर भागेंगे। महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, कर्नाटक से आए किसान नेता केडी गंगाधर, केरल से आए करनैल सिंह, जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने संबोधित किया। अध्यक्षता शमशाद हुसैन ने तथा संचालन जितेंद्र सिंह ने किया।

चौधरी दिगंबर सिंह का कद बढ़ा-
पंचायत में उमड़ा किसानों का जनसैलाब भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह का कद बढ़ाने वाला साबित हुआ। चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के विरुद्ध जो लड़ाई लड़ी जा रही है, अब किसानों की अस्मिता की लड़ाई बन गई है। किसान इसे जीत कर ही दम लेंगे। महापंचायत में विभिन्न सियासी दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। विशेषकर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारी संख्या में नजर आए।

पुलिस प्रशासन की रही पैनी नजर- महापंचायत में जुटी किसानों की भीड़ के सामने आईटीआई का मैदान भी छोटा पड़ गया। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों में बैठकर हजारों किसान सुबह नौ बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इस दौरान पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जगह-जगह भारी पुलिस बल लगाया गया था। 4 कंपनी पीएससी, 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 डीएसपी, 22 थाना प्रभारी और 600 सिपाही तैनात रहे। साथ ही ड्रोन कैमरे से  महापंचायत पर पैनी नजर रखी गई। आईजी रमेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी देहात संजय कुमार तथा एसपी नगर प्रवीण रंजन सिंह मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: