
चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश को स्योहारा पुलिस की रात्रि गश्त
एसपी के निर्देश अपराधियों में रहे खौफ तो जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का भाव
बिजनौर। रात्रि के समय चोरी की संभावित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष स्योहारा की टीम सजग है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी टीम रात भर क्षेत्र की गलियों में गश्त कर रही है।

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर धरपकड़ के निर्देश दिये गए हैं। फिलहाल के सर्द मौसम और इस कारण होने वाले कोहरे का लाभ उठा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। एसपी का जोर है कि यदि पुलिस गश्त अनवरत होती रहेगी तो चोरों और अपराधियों में पुलिस का खौफ बरकरार रहेगा। वहीं आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहने के साथ ही और अधिक मजबूत होगा।

इसी क्रम में स्योहारा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में विगत रात्रि ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक थाने के स्टाफ ने मोटरसाइकिल से गश्त किया। इस दौरान एसएसआई देवेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार, एसआई सलीम, एसआई ओंकार सिंह, एसआई नरेंद्र कुमार, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई अजीत सिंह व अन्य स्टाफ ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मोटरसाइकिल से गश्त किया। पुलिस ने गांव और गली-गली जाकर लोगों को जागरूक किया। इससे पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया।