यात्रीगण कृपया ध्यान दें-अब रेल टिकट कैंसिल करने के तुरंत बाद refund आ जाएगा आपके खाते में, IRCTC ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने के साथ ही अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू

नई दिल्ली। ट्रेन यात्रियों को टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वालों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे टूरिज्म एवं कैटरिंग कारपोरेशन (IRCTC) ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने के साथ ही अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है। इससे टिकट रद्द कराने के साथ ही उसका रिफंड तुरंत उपभोक्ता के खाते में आ जाएगा।
IRCTC ने अपने भुगतान गेटवे आई-पे को आटो-पे फीचर से लैस कर दिया है। इस सुविधा से टिकट बुक करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने UPI या अन्य भुगतान के लिए सिर्फ एक बार अनुमति देनी होगी। IRCTC के मुताबिक आटो-पे की सुविधा पूरी तरह से भरोसेमंद है। यह सुविधा तत्काल बुकिंग के लिए रिफंड समय को कम करने के लिए भी है। फिलहाल IRCTC बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता है, जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है। आईआरसीटीसी ने बताया है कि उसने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है। इसकी वजह से यह इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट एशिया पैसिफिक की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक हो गई है। इस पर भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों का 83 फीसदी टिकट बुक होता है। पेटीएम भी ट्रेन की टिकट करने की सुविधा देता है। पेटीएम के जरिए आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा से आपको टिकट मिलने की संभावना बढ़ने के साथ ही आपके समय में भी बचत होगी। साथ ही टिकट कैंसिल करते ही पेमेंट तुरंत आपके खाते में आ जाएगा।

दूसरी ओर IRCTC फरवरी और मार्च में गुजरात के राजकोट से चार तीर्थयात्री विशेष ट्रेनें चलाएगी। सभी चार ट्रेनें राजकोट से चलेंगी और वहीं इनका अंतिम पड़ाव होगा। इसी महीने से दो तीर्थयात्री विशेष ट्रेनें शुरू हो रही हैं। नासिक, औरंगाबाद, परली, कुरनूल , रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी को कवर करने वाली ‘दक्षिण दर्शन’ तीर्थ स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी।