769 का Gas Cylinder मिल रहा सिर्फ ₹69 में

769 का Gas Cylinder मिल रहा सिर्फ 69 रुपए में, Offer सीमित समय तक
नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर शहर से लेकर गावं तक हर घर में उपयोग में आती है। अभी हाल ही में सरकार ने एलपीजी के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 769 रुपये हो गई है। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी है। रसोई गैस के दाम पहले 25 और फिर 50 रुपये बढ़ाए गए, लेकिन अब आप इस महंगे सिलेंडर को मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के मुताबिक आप पेटीएम Paytm से अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर 700 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। देश के अधिकांश भागों में जहां एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के बाद 700 से 769 रुपये के बीच है, ऐसे में पेटीएम के खास कैशबैक का फायदा उठाकर आप इसे मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस तरह से उठाएं ऑफर का लाभ:- 1. अगर आपके फोन में Paytm App नहीं है तो पहले डाउनलोड करें।
2. अब अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें।
3. उसके बाद ‘recharge and pay bills’ पर जाएं।
4. अब ‘book a cylinder’ (बुक ए सिलेंडर) ऑप्शन खोलें।
5. भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें।
6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने LPG ID दर्ज करें।
7. इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा।
8. अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 700 रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं। ग्राहक Paytm LPG Cylinder Booking Cashback Offer का लाभ 28 फरवरी 2021 तक ही ले सकते हैं। इस ऑफर के लिए पेटीएम ने कई गैस कंपनियों से करार किया है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s