मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या। रामपुर में थी तैनाती। बरेली ट्रांसफर होने से था डिप्रेशन।

लखनऊ। पश्चिम यूपी के जिला मुरादाबाद में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील ने शनिवार की सुबह तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महमत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार मूल रूप से अमरोहा जिले का रहने वाला था। सुनील की तैनाती रामपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस में थी। फिलहाल सुनील अपने परिवार के साथ मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में खुशहालपुर इलाके में रहता था। परिवार में पत्नी शकुंतला और दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे सुनील कुमार ने अपनी पत्नी शकुंतला को बिस्किट लेने के लिए दुकान पर भेजा था।
उस समय दोनों बेटे घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान सुनील कुमार ने तमंचे से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी जब बिस्कुट खरीद कर लौटी तो मकान के सामने वाले कमरे में सुनील खून से लथपथ चारपाई पर पड़े मिले। पति को इस हालत में देख शकुंतला बदहवास हो गई। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लगा गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए।

फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद और एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। परिवार वालों के अनुसार सुनील कुमार बीते कुछ समय से अवसाद में चल रहे थे। उनका इलाज भी एक मानसिक रोग चिकित्सक के यहां चल रहा था। अभी तक पुलिस मान कर चल रही है कि अवसाद के कारण ही सुनील कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या की है।