
धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती
संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। विधानसभा मलिहाबाद के हरदोई राज मार्ग मोहान रोड मुजासा तिराहा स्थिति समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय जन संपर्क कार्यालय मुजासा मलिहाबाद में शनिवार को पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता संजय सिंह चौहान पूर्व उपाध्यक्ष व संचालन युवा नेता एवं सोनीस मौर्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।

पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, स्वामीजी का यह विचार जीवन में उतार लिया जाए तो मनुष्य को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वामी रविदास सत्यदर्शी संत थे। मन,वाणी व कर्म से उन्होंने ईश्वर का सानिध्य पा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सालिक राम यादव, परमेश्वर रावत, जयपाल पथिक, जनाब वसीअहमद पूर्व प्रधान, रज्जन यादव,डाक्टर मनोज कुमार यादव, श्रीभगवत मोर्या जिला सचिव, राम नरेश यादव, युवा नेता जितेन्द्र यादव गुड्डू प्रधान संघ अध्यक्ष, संदीप यादव ब्लाक अध्यक्ष मलिहाबाद, जनाब इसाक गाजी ब्लॉक अध्यक्ष काकोरी, सुरेश गौतम जी प्रधान मवई, बीरेन्द्र यादव प्रधान जौरिया, जनाब दरगाही अली, संन्तोष रावत पूर्व प्रधान थरी, गुरु प्रसाद रावत, नन्हा रावत अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सपा आदि सैकड़ों सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद रहे।