
भोले के जयकारे लगा मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे कांवरिए
बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवर लाने वाले भोलेनाथ के भक्त जयकारे लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर पढ़ते जा रहे हैं। भोले के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है।
मंगलवार को भी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवर लाने वाले भोले के भक्तों का आना लगातार जारी है। दूसरी ओर कांवर लेने हरिद्वार के लिए जाने वाले शिवभक्तों का जाना भी बरकरार है। हरिद्वार से जलभर कांवर लाने वाले भोलेनाथ के भक्त मार्ग में पडऩे वाले नजीबाबाद के स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद ही अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। स्वयंभू मोटा महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। अपना नंबर आने पर ही शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। भोले के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। साथ ही मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कांवरियों की सेवा के लिए शिविर भी लगाए गए हैं। इनमें श्रद्धालुओं की ओर से पेयजल, नाश्ते, खाने, दवाइयों व विश्राम की व्यवस्था की गयी है। मंगलवार को नगर से होकर ठाकुरद्वारा, संभल, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, मंडी धनौरा, गजरौला, चांदपुर, नूरपुर आदि क्षेत्रों के कांवरिए अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।