
अलीगंज पुलिस ने किया दवा व्यवसाई के यहां डकैती का खुलासा। पुराने नौकर ने अपने साथियों संग वारदात को दिया था अंजाम। लूटी रकम में से ट्रांसफर किए अपनी गर्ल फ्रेंड के अकाउंट में 1.70 लाख। चार आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों में एक रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी का बेटा भी शामिल।

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के
अलीगंज पुलिस ने दवा व्यवसाई दिनेश अग्रवाल के यहां हुई लाखों की डकैती का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल मास्टरमाइंड सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। व्यवसाई के पुराने नौकर ने अपने साथियों संग इस वारदात को अंजाम दिया था और लूटी गई रकम में से 1.70 लाख अपनी गर्ल फ्रेंड के अकाउंट में ट्रांसफर की थी।
पुराने नौकर क्षमाशील उर्फ अमन ने अपने साथी सचिन कुमार, सुयश और एक नाबालिग के साथ इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था जब व्यवसाई दिनेश अग्रवाल अपनी बेटी के यहां पूरे परिवार के साथ गए हुए थे। घर मे गार्ड राकेश और नौकर अनिल मौजूद थे। नौकर अनिल भी घटना से कुछ देर पहले सब्जी लेने निकल गया था। तभी ये बदमाश घर में घुसकर गार्ड को बाथरूम में बंधक बना तकरीबन 9 लाख लूटकर फरार हुए थे। पुलिस ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की मदद से सभी आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने लूटी गई रकम में से 4 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है, जबकि 1 लाख 70 हजार जो मास्टरमाइंड अमन ने अपनी गर्ल फ्रेंड के अकाउंट में ट्रांसफर किये, उसकी बैंक की रसीद भी पुलिस ने बरामद की है। घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल भी बरामद हो गया है। आरोपियों में शामिल एक रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब गार्ड और नौकर अनिल की भूमिका की भी जांच कर रही है।