पट्टा धारकों ने लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन। शौचालय बनवाने के लिए वसूले 2-2 हजार। अब पट्टे के लिए मांग रहा 8-8 हजार। जेसीबी से मकान गिराने की धमकी।

फतेहपुर, (शमशाद खान AMJA)। तेलियानी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बस्तापुर के पट्टा धारकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर लेखपाल के ऊपर आठ-आठ हजार रुपए रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया। साथ ही पट्टा धारकों को धमकाये जाने की बात कही। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।
बस्तापुर के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि उनके 30 वर्ष पुराने मकान आबादी में बने हैं। ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के लिए बारह हजार रूपये मिले थे। उसी जमीन पर शौचालय बना रहे हैं, जिसमें लेखपाल ने दो-दो हजार रुपए रिश्वत ली थी। अब दोबारा आठ-आठ हजार रुपए मांग रहा है। लेखपाल का कहना है कि लिखा-पढ़ी में कोई पट्टा नहीं है। हम लोगों को धमकाता है अगर पैसा नहीं दोगे तो मकान जेसीबी से गिरा दिया जायेगा। इतना ही नहीं सत्रह मार्च को लेखपाल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गया, जिससे ग्रामीण डरे व सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रकरण की जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। इस मौके पर सुनीता, निर्मला देवी, अर्पिता, राजकुमारी, राम बाबू, शकुन्तला, मनोज, वासुदेव, चन्द्र किशोर, रमेश, हरि, अनीता देवी, कुसुमा देवी, यशोदा देवी, ज्ञान सिंह, रामपति देवी आदि शामिल रहीं।