
बिजनौर। केन्द्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक नजीबाबाद निवासी मंगू सिंह के कार्यकाल में छह माह का और इजाफा कर दिया है। 2016 में सेवानिवृति के बाद यह तीसरा मौका है, जब सरकार की ओर से उन्हें सेवा विस्तार मिला है।
भारत सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंडल मुरादाबाद अंतर्गत जिला बिजनौर की नजीबाबाद के ग्राम अलावलपुर नैनू निवासी मंगू सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते एक बार फिर छह माह के लिए कार्यकाल बढ़ाते हुए सेवा का अवसर प्रदान किया है। मंगू सिंह दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन में प्रबंध निदेशक पद पर वर्ष 2011 से कार्यरत हैं। मंगू सिंह वर्ष 2016 में सेवानिवृत हो गए थे, परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार वर्ष के लिए सेवाकाल बढ़ा दिया था। 31 दिसंबर 2020 को सरकार ने फिर से तीन माह के लिए मंगू सिंह को पद पर बने रहने की जिम्मेदारी दी थी। एमडी मंगू सिंह के निर्देशन में हाल ही में दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन ने मजेंटा लाइन पर पूरी तरह स्वचालित देश की पहली मेट्रो ट्रेन संचालित की गई थी। प्रधानमंत्री ने ट्रेन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन में उत्कृष्ट पहचान रखने वाले एमडी मंगू सिंह का बढ़ाया गया कार्यकाल 31 मार्च 21 को पूरा हो रहा है। केन्द्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह का कार्यकाल एक बार फिर छह माह के लिए बढ़ा दिया है। वह अब 30 सितंबर 2021 तक कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पद पर बने रहेंगे।