
कॉर्बेट नेशनल पार्क अंतर्गत कालागढ़ स्थित वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में बेहद दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है।
कालागढ़। वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों की नजर संस्थान के परिसर में मौजूद हरे रंग के लंबे व बेहद पतले सांप पर पडी, लोगों की आहट को भांप कर सांप देखते ही देखते पेड़ों में गायब हो गया। वहीं इससे पहले ही मौके पर मौजूद कर्मियों द्वारा सांप की तस्वीरें ले ली गईं। विभागीय रैस्क्यूअर दीपक ने फोटो देखने के बाद बताया कि उक्त सांप वाइन स्नैक प्रजाति का है। इसे लता सांप भी कहा जाता है। यह मध्यम जहरीला लेकिन बेहद पतला, लम्बा तथा हरे रंग का होता है। यह सांप पेड़ों के ऊपर ही रहकर शिकार करता है तथा पश्चिमी घाटी जैसे वर्षा वनों में पाया जाता है। इस प्रजाति के सांप की यहां मौजूदगी को आश्चर्यजनक मानी जा रही है। कालागढ़ के उपवनसंरक्षक केएस खाती ने मामले की पुष्टि की है। वहीं कार्बेट नेशनल पार्क प्रशासन इस प्रजाति के सांप की मौजूदगी पहली बार दर्ज होने से प्रफुल्लित है।