छापामारी में लाखों का मिलावटी दूध बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार। दुग्ध निर्माता कंपनी अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन को साथ लेकर मारा छापा। एसडीएम नजीबाबाद के नेतृत्व में व्यापारी के प्रतिष्ठान के बाद आवास पर पहुंची टीम-टीम ने मिलावटी दूध तैयार करने को रखी सामग्री तब्जे में लेकर की सील।

बिजनौर। एक दुग्ध निर्माता कंपनी के अधिकारी व अधिवक्ता की शिकायत पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षकों और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यापारी के प्रतिष्ठान व आवास पर छापा मारकर लाखों रुपए का दुग्ध पाउडर, दूध पाउडर बनाने के लिए मिलाई जाने वाली सामग्री तथा रैपर आदि जब्त कर सील कर दिए। टीम ने नकली दुग्ध पाउडर निर्माण व बिक्री करने के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार दोपहर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षकों और पुलिस की टीम ने बाजार कल्लूगंज मोरी क्षेत्र में एक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान पर विशाल गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी मोहल्ला सब्नीग्रान मौजूद था। टीम के साथ पहुंचे मधुसूदन दुग्ध पाउडर निर्माता कंपनी के नोएडा से आए सेल्स एक्ज्यूकेटिव जितेन्द्र सिंह तथा कंपनी के अधिवक्ता नीरज पाल ने दुकानदार विशाल गुप्ता से दूध पाउडर की बड़ी खेप खरीदने की बात की। इस पर उसने बताया कि बड़ी सप्लाई का काम वह घर से करते हैं। इसके बाद उक्त टीम व्यापारी के पुत्र को साथ लेकर मोहल्ला सब्नीग्रान स्थित विजय गुप्ता पुत्र राम निवास के आवास पर पहुंच गयी। जहां छापामार टीम को जानकारी हुई कि व्यापारी पारस दूध पाउडर के पैकेट को नीचे की ओर से काटकर उसमें माल्टर नाम का कैमिकल तथा मक्की का आटा मिलाकर पुन: पारस व मधुसूदन कंपनी के दूध पाउडरों के पाउच में पैक कर बेच देते थे। व्यापारी के यहां से काफी मात्रा में मधुसूदन दूध पाउडर के खाली रैपर, 85 कट्टे कैमिकल, 365 कट्टे पारस मिल्क पाउडर तथा खुले हुए पाउच मिले। टीम ने घंटों की छानबीन के बाद 28 लाख 27 हजार रुपए के माल व कैमिकल के बिल मिलने की बात कही है।

मिल्क पाउडर निर्माता मघुसूदन कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी के नाम से नकली दूध पाउडर बेचे जाने की सूचना के आधार पर करीब एक सप्ताह पूर्व उन्होंने उक्त व्यापारी से अपनी कंपनी के दूध पाउडर के कुछ पाउच खरीदे थे, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच में उक्त पाउच में मिलावटी मिल्क पाउडर होना पाया गया। इस आधार पर कंपनी ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। उक्त टीम ने छापामारी में मिले सभी सामान को सील कर दिया। साथ ही व्यापारी विजय गुप्ता व उसके पुत्र विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार राजीव यादव, कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह, खाद्य निरीक्षक रामवीर सिंह व पंकज कुमार तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।