तहेरे जेठ के साथ मिलकर पति को सुला दिया मौत की नींद
पत्नी ने प्रेम संबंध में बाधक पति को गला घोंटकर मारा
गंगा किनारे गड्ढा खोदकर शव दबाया
बिजनौर। ग्राम नवलपुर बैराज में पत्नी ने ही प्रेम संबंध में बाधक बने अपने पति की हत्या की थी। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी के अलावा उसका सहयोग करने वाले प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों की निशानदेही पर युवक का शव गंगा किनारे एक गड्ढे से बरामद किया गया है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में हुई प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि २७ मार्च को थाना कोतवाली शहर में श्रीमती रचना पत्नी विष्णु निवासी ग्राम नवलपुर बैराज ने अपने पति के २३ मार्च से गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं विष्णु के परिजनों ने रचना व गांव के ही रिश्ते के तहेरे जेठ किरनपाल पर विष्णु को गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर पुलिस ने रचना, किरनपाल पुत्र हरपाल सिंह व अजय निवासीगण नवलपुर बैराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। किरनपाल ने स्वीकार किया कि विष्णु की पत्नी रचना से उसके संबंध थे। इस बात का पता चलने पर विष्णु अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इस पर उन्होंने विष्णु को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के तहत रचना ने विष्णु को गंगा पार भेज। वहां अजय के साथ मिलकर 23 मार्च को गमछे से गला घोंटकर विष्णु की हत्या कर दी। इसके बाद शव गंगा के किनारे गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर विष्णु का शव भी बरामद कर लिया है। वहीं एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल लोकेन्द्र, चालक राजीव कुमार आदि को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।
——