जनसेवा एक्सप्रेस को मिला फेस्टिवल स्पेशल का नाम
आज से सप्ताह में तीन दिन रेलवे करेगा संचालन

बिजनौर। कोरोना संक्रमण काल के शुरुआती दौर से बंद जनसेवा एक्सप्रेस का संचालन दो अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन होने जा रहा है। नजीबाबाद में पूर्व की भांति ट्रेन का स्टॉपेज जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस कोरोना के शुरुआती समय से बंद पड़ी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब दो अप्रैल २०२१ से जनसेवा एक्सप्रेस के ही नंबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। स्पेशल ट्रेन अप दिशा में नजीबाबाद से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को गुजरेगी, वहीं डाउन दिशा में मंगलवार, गुरुवार व रविवार को नजीबाबाद से गुजरेगी।
नजीबाबाद स्टेशन पर तैनात सीएमआई आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल स्पेशल 05211 अप एक अप्रैल को सायं 5:20 बजे दरभंगा से रवाना होकर दो अप्रैल को अपराह्न 3:50 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। सायं 5:14 बजे नजीबाबाद, सायं 5:58 बजे लक्सर तथा सहारनपुर-अंबाला होते हुए तीन अप्रैल को देर रात्रि 1:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05212 डाउन अमृतसर से तीन अप्रैल को सायं 7:15 बजे रवाना होकर अंबाला, सहारनपुर, लक्सर होते हुए चार अप्रैल को तड़के 3:26 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी। प्रात: 5:07 बजे मुरादाबाद पहुंचकर पांच अप्रैल को देर रात 2:55 बजे दरभंगा पहुंचेगी।