फरार वाहन चोर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी
बिजनौर। चांदपुर के गांव नौरंगपुर निवासी शिवम के घर पर बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। मुनादी भी करा दी गई है, कि अब आ जाओ, वरना कुर्की की जाएगी।
शहर कोतवाली बिजनौर के दरोगा धर्मेंद्र पंवार ने वाहन चोरी के आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया। आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई। पुलिस टीम चांदपुर के गांव नौरंगपुर निवासी शिवम पुत्र बिजेंद्र के घर पहुंची। वह चोरी के मामले में फरार चल रहा है। उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इस दौरान गांव में मुनादी कराकर पेश नहीं होने पर कुर्की का एलान किया गया। विवेचक दरोगा धर्मेंद्र पंवार ने बताया कि आठ माह पूर्व वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था। इसमें तीन केस में वांछित शिवम फरार चल रहा है। तीनों मुकदमों में उसके खिलाफ कुर्की की 82 की कार्रवाई हो चुकी है। मुनादी कराकर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। पेश नहीं होने पर घर की कुर्की की जाएगी।