
एसडीएम मलिहाबाद ने की कोविड -19 संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता बैठक
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में नगर पंचायत मलिहाबाद में कोविड -19 संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता बैठक तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय की अध्यक्षता में व्यापार मंण्डल एवं नगर के कोटेदारों तथा मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों के साथ की गयी।

बैठक में सभी को बताया गया कि अपने नगर में बाहर के प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी मोहल्ला निगरानी समिति लगातार सक्रिय रहकर करती रहे। साथ ही साथ अपने घरों एवं पडोसी घरों, मोहल्लों में जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर की हो उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने से किसी भी व्यक्ति को कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन अस्पताल जाकर लगवायें। बैठक में भाग ले रहे लोगों को कहा गया कि स्वयं मास्क लगायें एवं जनता से मास्क पहनने के लिए भी अनुरोध करते रहें। कोविड संक्रमण के बचाव हेतु बैठक प्रतिभागियों को जानकारी विस्तार से दी गयी। बैठक में उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, तहसीलदार महोदय शम्भूशरण, प्रेमनारायण अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मलिहाबाद, स्वास्थय विभाग की तरफ से राजेश सिंह, पवन, नगर पंचायत के कर्मचारीगण एवं मौलाना गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।