बिजनौर। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने एडीजी जोन की वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल होने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव संबंधित कार्रवाई और नामांकन की तैयारियों का जायजा लेते हुए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी शलभ माथुर ने जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय और एसपी डा. धर्मवीर सिंह के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव की समीकरण पर चर्चा की। पुलिस-प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वह कंट्रोल में वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल हुए, जिसमें एडीजी जोन ने चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम में गोष्ठी के दौरान चुनाव में मुचलका पाबंद, अपराधियों पर कार्रवाई, फोर्स के ठहरने की व्यवस्था और ड्यूटी व नामांकन स्थलों पर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे स्थानों को फोर्स की आवाजाही बढ़ाएं, जहां विवाद होने की आशंका है। उन्होंने फोर्स का मूवमेंट बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिसंवेदनशील प्लस मतदानस्थलों पर भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करें। जिला पंचायत सदस्य के सीट पर विशेष नजर रखें। विवादित प्रत्याशियों और लोगों को निगाह बनाए रखें। एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, एसपी देहात संजय कुमार, एसपी पूर्वी अनित कुमार समेत समस्त सीओ मौजूद रहे।