कानूनी शिकंजे में फंसे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति समेत कई लोग
बिना अनुमति सभा व कोविड-१९ के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप
बिजनौर। वीडियो वायरल होने पर जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी जेबा अंसारी के पति अनवर हुसैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने अनवर हुसैन व उनके तीन साथियों समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उनके खिलाफ चुनाव के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा करने और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने समेत कई आरोप हैं।
गांव फजलपुर ढ़ाकी निवासी जेबा अंसारी वार्ड नंबर-34 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। उनके पति अनवर हुसैन के अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की एक वीडियो वायरल हुई । पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व रात्रि में उनके पति अनवर हुसैन अपने गांव में एक व्यक्ति के घेर में बिना प्रशासनिक अनुमति के अपना चुनाव प्रचार करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चुनावी सभा में खुलेआम लोग बिना मास्क लगाए और बिना सामाजिक दूरी का पालन किए बैठे हुए हैं। इस चुनावी सभा में वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा पूरी तरह से बना हुआ है। सभा में खुलेआम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने इस मामले में अनवर हुसैन, आफताब, नाजिम समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई की सूचना पाकर अनवर हुसैन और उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है।
उधर अनवर हुसैन का कहना है कि वह हमेशा शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने वाले हैं। उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि हेड कांस्टेबल अफजाल ने उक्त लोगों के खिलाफ बिना प्रशासनिक अनुमति के चुनाव के लिए बैठक करना, कोविड -19 का उल्लघंन करने समेत विभिन्न मामलों में रिपोर्ट दर्ज की है।