
बिजनौर मेंं पहले दिन 1725 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र, आला अधिकारियों की रही नजर
नामांकन करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की पत्नी इंतखाब राणा, पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष सरजीत सिंह की पत्नी सुमनलता, किरनबाला, पिंकी भारती, पूर्व विधायक रुचि वीरा की पुत्री स्वाती वीरा, ब्रह्मपाल सिंह, इमरान भैया, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजीव मालिक शामिल।
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खंड विकास कार्यालय मोहम्मदपुर देवमल में नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर कुल ११३८ नामांकन हुए। जिला पंचायत सदस्य पद पर कुल नामांकन ५८७ किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी राधेश्याम व अन्य स्टाफ व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटा रहा।

बुधवार को सुबह से ही विकास खंड कार्यालय मोहम्मदपुर देवमल परिसर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा करने के लिए लाइन में लगे रहे। बुधवार को पहले दिन ग्राम पंचायत सदस्य १४९, ग्राम प्रधान ५४९ व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ४६० नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रभारी बीडीओ एस कृष्णा की देखरेख में नामांकन के लिए 1७ टेबिल लगाई गई थीं। इनमें से पांच पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व १२ टेबल पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र दाखिल कराए गए। बुधवार को सुबह ८बजे शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया सायं पांच बजे तक चली। नामांकन शुरू होने से पहले ही प्रत्याशियों की कतार लगना शुरू हो गई। नामांकन कराने पहुंचे लोगों से कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजामों के मद्देनजर प्रत्याशी एवं उसके प्रस्तावक समेत दो लोगों को ही विकास खंड परिसर में प्रवेश दिया गया। साथ ही बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी। एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि चुनाव व्यवस्थित रुप से संपन्न कराने के लिए तथा कोविड-19 का प्रोटोकाल देखते हुए सभी उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया है कि वे मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम का पालन करें। कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए नियमानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। नामांकन पत्र स्थल तथा ब्लाक को लगातार हर तीन घंटे के बाद सैनिटाइज कराया जा रहा है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। नामांकन स्थल परिसर में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

जिला पंचायत के आरओ मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन दाखिल करने हेतु ११ टेबिल लगाई गईं। ब्लाक कोतवाली के अंतर्गत वार्ड १ से ७, नजीबाबाद ८ से १४, किरतपुर १५ से १८, देवमल १९ से २३, हल्दौर २४ से २७, जलीलपुर २८ से ३२, नूरपुर ३३ से ३८, नहटौर ३९ से ४२, अल्हैपुर धामपुर ४३ से ४७, स्योहारा ४८ से ५१ व अफजलगढ़ ५२ से ५६ टेबिल लगाई गई थीं। कुल नामांकन ५८७ किए गए। नामांकन दाखिल करने वालों में हल्दौर वार्ड ३ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मदपुर देवमल पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की पत्नी इंतखाब राणा, हल्दौर की वार्ड २७ से पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष सरजीत सिंह की पत्नी सुमनलता, मोहम्मदपुर देवमल के वार्ड २१ से किरनबाला, धामपुर के वार्ड ४५ से पिंकी भारती, मोहम्मदपुर देवमल के वार्ड २२ से स्वाती वीरा, धामपुर वार्ड ४४ से ब्रह्मपाल सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
इमरान भैया ने बिजनौर पहुंच कर किया नामांकन राजा का नूरपुर वार्ड नंबर 6 से समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी इमरान भैया ने बड़ी सादगी के साथ अपना नामांकन कराने बिजनौर पहुंचे उनके साथ समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश सचिव सरफराज अहमद सिद्दीकी इस्लामुद्दीन हाजी अब्दुल लतीफ आदि मौजूद थे।
संजीव मलिक भी मैदान में बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी किरतपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 18 चतुर्थ से जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी संजीव मलिक जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजबाहर सिंह, अजीत मलिक, संकित राठी जिला संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी बिजनौर, अमित चौधरी उर्फ नीटू, शोभित मलिक, मुकेश सैनी, महेंद्र सैनी, शीशपाल भोगे आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।