
बीडीओ मलिहाबाद डॉ. संस्कृता मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया हुई सम्पन्न
खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कराया नामांकन दाखिल
पहले दिन नामांकन को बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने में नोडल अधिकारी एसीएम 6 सूर्यकांत त्रिपाठी का रहा अहम योगदान
विकास खण्ड मलिहाबाद की ओर से दिव्यांग प्रत्याशियों के लिए व्हीलचेयर की रही व्यवस्था
एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर जांची परखी कानून व्यवस्था

लखनऊ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भीड़ उमड़ी। बीडीओ संस्कृता मिश्रा के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुव्यवस्थित तरीके से नामांकन प्रक्रिया सम्पन हुई। खबर लिखे जाने तक 67 ग्राम पंचायतों के लगभग प्रधान व सदस्यों के 800 व क्षेत्र पंचायत सदस्य 450 दावेदारो ने नामांकन कराया।

राजधानी लखनऊ के विकास खंड मलिहाबाद में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से देर शाम तक चली।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में संपन्न होने हैं लिहाजा यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही थी कि नामांकन कराने वालों की संख्या पहले दिन अधिक रहेगी। इसी आशंका के तहत पुलिस प्रशासन की तरफ से नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नामांकन स्थल से दो सौ मीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया। निर्धारित समय सुबह आठ बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई जोकि देर शाम तक चलती रही। सुबह से ही उम्मीदवारों का अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच ब्लाक पर पहुँचने वाले उम्मीदवार उनके लिए बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनीटाईजेशन के बाद नामंकन पटल पर पहुँचे। नामांकन में आए सभी प्रत्याशियों को कड़ी धूप से बचने के लिए टेंट, पीने के लिए पानी और दिव्यांग लोगो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था पूर्ण रही। पहले दिन नामांकन को बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारी एसीएम 6 सूर्यकांत त्रिपाठी, रिटर्निंग ऑफिसर मनोज शुक्ला, निगोहां सीओ नईमूल हसन, बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया सम्पन हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए ब्लॉक पहुँचे।
बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने बताया की प्रत्याशियों को नामांकन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। साथ ही ब्लॉक में आने वाले प्रत्याशियों से कोविड 19 नियमों को पालन करने की अपील की।
