चार और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, संख्या हुई 15
जलीलपुर द्वितीय से कौसर जहां व नहटौर द्वितीय से लाडो देवी के नामांकन पत्र दाखिल

बिजनौर। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के दो प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। वहीं रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एड. प्रवीण सिंह देशवाल ने चार और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, अब यह संख्या 15 हो गई है। इससे पहले सिवित लाइन पुलिस चौकी पर स्थापित किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। वहीं राष्ट्रीय लोक दल से समर्थित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जलीलपुर द्वितीय कौसर जहां एवं नहटौर द्वितीय लाडो देवी ने माल्यार्पण करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण सिंह देशवाल, अशोक चौधरी आदि उपस्थित रहे।

वहीं रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एड. प्रवीण सिंह देशवाल ने चार और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, अब यह संख्या 15 हो गई है। रालोद की सूची में वार्ड 9 नजीबाबाद द्वितीय से अनुज चौधरी, नजीबाबाद तृतीय वार्ड 10 से कामेंद्र सिंह एडवोकेट, वार्ड 11 से नजीबाबाद चतुर्थ से सरदार बुध सिंह, वार्ड 17 किरतपुर तृतीय से महेन्द्र सिंह, वार्ड 18 किरतपुर चतुर्थ से हेमंत कुमार, वार्ड 19 मोहम्मदपुर देवमल प्रथम से श्रीमती रीना कुमार पत्नी कामेन्द्र सिंह, वार्ड 23 मोहम्मदपुर देवमल पंचम से श्रीमती संयोगिता पत्नी करणपाल सिंह (गुर्जरपुरा), वार्ड 25 हल्दौर द्वितीय से श्रीमती सोनम चौधरी पत्नी बब्लूचंद, वार्ड 28 जलीलपुर प्रथम से सचिन अहलावत, वार्ड 32 जलीलपुर पंचम से श्रीमती मुकेश देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह, वार्ड 35 नूरपुर तृतीय से इरफान अहमद को प्रत्याशी घोषित किया था। नई सूची में चार नाम बढ़ाए गए हैं। इनमें वार्ड 30 जलीलपुर तृतीय से राजेंद्र सिंह बसेढ़ी, वार्ड 40 नहटौर द्वितीय से श्रीमती लाडो पत्नी इंदर सिंह, वार्ड 24 हल्दौर प्रथम से श्रीमती निर्मला देवी पत्नी मुन्ना लाल प्रेमी व वार्ड 29 जलीलपुर द्वितीय से श्रीमती कौसरजहां पत्नी मोहम्मद उस्मान के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मिलकर मैदान में उतरे हैं।
