
चुनाव निर्विघ्र, शांतिपूर्ण कराने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन हो: मण्डलायुक्त। आचार संहिता के पालन व सेनीटाइजेशन पर खास फोकस के निर्देश
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निर्बाध एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण सहित सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार ने दिये।

मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार गुरुवार अपरान्ह 02:00 बजे कलक्ट्रेट स्थित सभागार में औचक भ्रमण के दौरान जिले में निर्वाचन एवं कोविड-19 नियंत्रण सम्बन्धी आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निर्बाध एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण सहित सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन कोई भी मतदाता बिना मास्क का प्रयोग किए मतदान स्थल में प्रवेश न करने पाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में फेस मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें और मतदान से पूर्व सभी मतदान स्थलों का शत प्रतिशत रूप से सेनेटाइजेशन कराना भी सुनिश्चित करें।मण्डलायुक्त ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को भारत सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 सुरक्षा दिशा निर्देशों तथा राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के अंतर्गत शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराएं ताकि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित एवं सुव्यस्थित रूप से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आदर्श आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन न होने दिया जाए और न ही किसी स्थान पर भीड़ जमा होने पाए। कहा कि नामांकन स्थल पर सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था भी करें और स्थल के बाहर पानी से भरी बाल्टी एवं साबुन भी रखा जाए तथा नामांकन कराने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों द्वारा मास्क प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी डा. हिरेन्द्र सहित सभी अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।