मोहम्मदपुर देवमल प्रथम वार्ड नंबर 19 सपा ने बदला प्रत्याशी। जिला पंचायत की एक सीट पर फेरबदल करते हुए रचना रानी को प्रत्याशी घोषित किया।

बिजनौर। समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत की एक सीट पर फेरबदल करते हुए रचना रानी को प्रत्याशी घोषित किया है। सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने पत्र जारी करते हुए बताया कि जिला पंचायत मोहम्मदपुर प्रथम ब्लॉक के वार्ड नंबर-19 के प्रत्याशी में फेरबदल किया गया है। उन्होंने बताया कि सपा प्रत्याशी कमलेश देवी को बदलकर यहां रचना रानी को प्रत्याशी बनाया गया है। कृष्णा रानी एक मजबूत प्रत्याशी हैं और क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी है, जो जिला पंचायत की सीट निकालने में सक्षम साबित होंगी। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अहमद के खिजर खान ने रचना रानी को प्रत्याशी के रूप में जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन की संस्तुति का पत्र भेंट किया।