
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजार रहेंगे बंद, उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू, उल्लंघन का प्रकरण प्रकाश में आने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही: अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़
बिजनौर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रशासन सचेत व सख्त हो गया है। अब से अग्रिम आदेश तक जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय कोविड- 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त आदेशों का तत्काल प्रभाव से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरोध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं।