कोविड 19 महामारी से सुरक्षा से संबंधित पूरे देश में संचालित होगा विशेष टीका अभियान, उत्तर प्रदेश में इस अभियान को विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का शासन द्वारा लिया गया निर्णय, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक संचालित रहेगा विशेष टीका उत्सव।
बिजनौर। कोविड 19 महामारी से जन सामान्य की समुचित सुरक्षा एवं बचाव के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक विशेष टीका अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में यह अभियान विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित करके आम नागरिकों को अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर व्यापक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें ट्रैकिंग एवं ट्रीटमेंट आदि विभिन्न पहलू शामिल है। उन्होंने बताया कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा अपने ही देश में बनाई हुई वैक्सीन की भूमिका कोरोना की लड़ाई में निर्णायक सिद्ध हो रही है तथा प्रदेश में टीकाकरण की कार्यवाही युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके अंतर्गत देश के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्मिकों को, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को तथा तीसरे चरण में 45 से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को टीकाकरण कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें तथा उनका सहयोग प्राप्त करें तथा इस अभियान में यह विशेष प्रयास किया जाए कि जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरु तथा प्रबुद्ध नागरिकों इत्यादि का इसमें प्रतिभाग कराया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इसी क्रम में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न नगरीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ 12 अप्रैल को वर्चुअल रूप से वार्ता तथा 13 अप्रैल 21 को प्रदेश के विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ वैब वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उक्त वेब वार्ता के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरु, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों की भागीदारी कराना सुनिश्चित करें।