
बिजनौर। चार दिवसीय विशेष टीका उत्सव कार्यक्रम के अतंर्गत जिला अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष का मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसके निगम, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. ज्ञान सिंह, शहर के प्रबुद्व नागरिक एवं समाज सेवी खान ज़फ़र सुल्तान के अलावा अन्य विभागीय एवं चिकित्साधिकारी मौजूद थे।

शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोविड 19 महामारी से जन सामान्य की समुचित सुरक्षा एवं बचाओ के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 21 तक चार दिवसीय विशेष टीका अभियान चलाया जा रहा है। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में यह अभियान विशेष टीका उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित करके आम नागरिकों को अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। सीडीओ ने जिला अस्पताल में स्थापित कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया और कोविड वेक्सीन को सुरक्षित रखने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निर्देश दिए कि जिले में कोविड वेक्सीन की किसी भी प्रकार से कमी न होने दें और वेक्सीेनेशन के लिए आने वालों को अपने परिवार के सदस्यों एवं समाज के अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करें।