
प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा प्रचार युद्ध। जिला पंचायत सदस्य पद के 799 उम्मीदवार चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। 46 उम्मीदवारों ने छोड़ा चुनाव मैदान। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार अभियान तेज।
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार युद्ध छेड़ दिया है। पोस्टर, बैनर, झंडे के अलावा प्रचार के सर्वाधिक सशक्त माध्यम सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। राजनीतिक दलों से समर्थित प्रत्याशियों ने तो बाकायदा whatsapp ग्रुप बना लिए हैं। लगभग हर प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर प्रचार युद्ध छेड़ दिया है।

विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य, प्रधानी, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के 23993 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 नामांकन पत्र निरस्त हो गए। रविवार को 46 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया और अब चुनाव मैदान में 799 प्रत्याशी रह गए हैं।
एएमए श्यामबहादुर शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में अब मैदान में 799 उम्मीदवार रह गए है। सभी को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं। 46 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है।
वार्ड 26 में 25 उम्मीदवारों के बीच होगा-वार्ड 26 हल्दौर तृतीय में 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी प्रदेश महासचिव कैलाश लाम्बा भी चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड में 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।