
बिजनौर में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित
बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले में 29 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इनमें 13 हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा व रईसान से हैं। जिले में कुल मिलाकर सक्रिय केस की संख्या 361 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार को प्राप्त 1705 टेस्ट रिपोर्ट में से 29 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में हिन्दू चौधरियान स्योहारा, रामबाग कालोनी धामपुर, सेह वाली नजीबाबाद, शुगर मिल नजीबाबाद, फतेउल्लापुर दुर्ग नजीबाबाद, बिजनौर, रईसान हल्दौर से 7, खेड़ा हल्दौर से 6, काजीपाड़ा निकट मुस्लिम फंड अंगूरों वाली मस्जिद के पास बिजनौर से 2, प्रगति विहार बिजनौर, गीता नगरी बिजनौर से 3, सिविल लाइन्स निकट शक्ति चौक बिजनौर, खत्रियान बिजनौर तथा शंभा बाजार बिजनौर में मिले हैं।

सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इनके सम्पर्क में रहे लोगों को चिन्हित कर उनके भी सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। अब जिले में कुल केस 4860 होने के साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या 4432 हो गई है। वहीं कुल मौत की संख्या 67 है, जबकि सक्रिय केस 361 हैं।
—-