राज्य नोडल अधिकारी ने किया अस्पताल का दौरा
प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे साथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बिजनौर। शासन की ओर से भेजे गए राज्य नोडल अधिकारी ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार को राज्य नोडल अधिकारी ने नजीबाबाद क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पहुंचकर कोरोना संक्रमण से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। जनपद बिजनौर के लिए कोरोना संक्रमण रोकने और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए शासन की ओर से तैनात किए गए राज्य नोडल अधिकारी योगेश कुमार के अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान उपजिलाधिकारी परमानंद झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पीआर नायर, नोडल कोरोना डा.फैज हैदर भी मौजूद रहे। राज्य नोडल अधिकारी ने डिप्टी सीएमओ और चिकित्सकों से कोरोना संक्रमितों के इलाज और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र व अस्पताल में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन चिकित्सा सेवा को प्रभावी किया जाएगा। उन्होंने संक्रमित मरीजों और चिकित्सकों के बीच बेहतर इलाज व्यवस्था और स्वास्थ्य टीम को संक्रमण से स्वस्थ रखने के लिए ऑनलाइन चिकित्सा सेवा को तत्काल प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राज्य नोडल अधिकारी ने थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की गुणवत्ता परखी तथा उच्च गुणवत्ता के स्वास्थ्य उपकरणों को प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संक्रमित रोगियों को घर पर रहकर इलाज की अनुमति दी जाए जिनके पास परिवार से पृथक कमरा, टायलेट, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन तथा गाइड लाइन के अनुसार अन्य सुविधाएं मौजूद हों। नोडल अधिकारी ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीआर नायर, नोडल कोरोना डा. फैज हैदर, डा. राजेश वर्मा, डा. शील, वैक्सीनेशन कार्य से सम्बन्धित मोनिका पाल व प्रदीप रावत से संक्रमितों के इलाज और वैक्सीनेशन को प्रभावी बनाने पर चर्चा की।