
बख्शीवाला में मनाई अंबेडकर जयंती
बिजनौर। ग्राम बक्शीवाला अंबेडकर पार्क में विश्वरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जला कर फूल मालाएं अर्पित की गईं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामनाथ सिंह ने कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है। जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, संगठित नहीं होंगे और संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक हम अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे। हमें अपने जीवन में बाबा साहब के आदर्शों को अपनाना होगा, तभी हमारा कल्याण हो सकता है।

कार्यक्रम में अशोक कुमार, रामनाथ सिंह, हर्ष कुमार, भूपेंद्र सिंह, ओंकार सरण, राजेश सिंह, हरिओम सिंह, अजय कुमार सिंह, गजराज सिंह, वीर सिंह, फूल सिंह आदि उपस्थित रहे।